सख्त फैसलों के लिए तैयार रहे इंडस्ट्री, ट्रेड वॉर है एक अवसर : पीयूष गोयल

 
  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उद्योग जगत के लोग मुक्त व्यापार समझौतों से डरें नहीं और दुनिया का सामना आत्मविश्वास के साथ करें.
     
  • गोयल ने कहा कि भारत यदि टेलीकम्युनिकेशंस डिवास आयात जैसे तरीके से बाकी दुनिया से संपर्क रखने में सक्रियता न दिखाई होती तो यहां टेलीकॉम क्रांति लाना संभव नहीं हो पाता.

    यह भी पढ़ें: आर्मी चीफ ने कहा- सरकार को लेना है PoK पर फैसला, सेना तैयार है
  • उन्होंने कहा कि हमारे पास एक ही विकल्प है या तो हम हताश हो जाएं या जीवन में एक बार मिलने वाले अवसर का फायदा उठाते हुए अपनी वैश्विक पहुंच को बढाएं.
     
  • बता दें, पूर्वी दुनिया के 16 देशों के प्रतिनिधि एक बड़े व्यापारिक समझौते- द रीजनल कॉम्प्रीहेन्सिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप को अंतिम रूप देने के लिए 14-15 सितंबर को दिल्ली में बैठक करने जा रहे हैं.
     
  • पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड विवाद की वजह से भारत के लिए अपना निर्यात बढ़ाने की जबरदस्त संभावना है.

More videos

See All