पहले किसान थे कर्जदार, अब बनेंगे कर्ज देने वाले : रघुवर

  • मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि छह दशक तक देश में एक पार्टी की सरकार  रही. इसने किसानों की दशा-दिशा सुधारने का कोई काम नहीं किया.
  • किसानों को  सिर्फ कर्जदार बनाने का काम किया. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने  के बाद से किसानों की सुधि ली गयी. अब किसान कर्जदार नहीं, कर्ज देने वाले  बनेंगे.
  • केंद्र सरकार ने किसानों की समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री कृषि  सम्मान योजना की शुरुआत की. 
  • वहीं, राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शुरू की है. केंद्र व राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार रहने के कारण झारखंड के  किसानों को 11 हजार से लेकर 31 हजार रुपये प्रति वर्ष दिये जायेंगे. 
  • उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवा किसानों की चिंता की है. इनके लिए  पेंशन योजना की शुरुआत की गयी है.18-40 वर्ष के किसान प्रधानमंत्री किसान  मानधन योजना का लाभ उठा सकते हैं.
पीएम ने विधानसभा भवन घूमकर देखा, ली जानकारी

More videos

See All