प्लास्टिक कचरे से बनेंगी गांवों की सड़कें, क्वालिटी रहे मेंटेंन : सीएम नीतीश कुमार

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्लास्टिक कचरे से ग्रामीण सड़कें बनायी जाएं. उन्होंने इसके लिए प्लास्टिक कचरा राज्य के बाहर से नहीं मंगवाना पड़े,
  • इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री गुरुवार को एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के संकल्प भवन में ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे. 
  • सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि सड़कों के निर्माण व रखरखाव की लगातार निगरानी होनी चाहिए. सड़क निर्माण की क्वालिटी हर हालत में मेंटेंन  रहे. 
  • पुरानी सड़कों का रखरखाव भी उतना ही जरूरी है. इसलिए ऐसा सिस्टम तैयार करना होगा  कि मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत सड़कों की गुणवत्ता बनी रहे.
  • सड़कों के रखरखाव को  लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के दायरे में लाया गया है, जिसके तहत अब  कोई भी व्यक्ति सड़क निर्माण के संबंध में शिकायत कर सकता है और उन  शिकायतों का निवारण निर्धारित समय सीमा के अंदर करना होगा. 
पूर्व मंत्री तुलसी दास मेहता का निधन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक

More videos

See All