'मनोहर ज्योति सोलर होम सिस्टम' से होगा गरीब का घर रोशन

  • हरियाणा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों तथा ढाणियों में रहने वाले परिवारों के घर अब ‘मनोहर ज्योति सोलर होम सिस्टम’ से जगमाएंगे।
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए एक कार्यक्रम के तहत ऐसे परिवारों को एक छत वाला पंखा, तीन लाइटें और मोबाइल फोन चार्ज करने की सुविधा देने के लिए 12.8 वोल्ट तथा 80 ए.एच. की लिथियम बैटरी के साथ 150 वाट के सोलर पैनल दिए जा रहे हैं।
  • नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि ‘मनोहर ज्योति सोलर होम सिस्टम’ कार्यक्रम के तहत द्वारा चालू वित्त वर्ष के दौरान 37.50 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 16700 परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा।
  • उन्होंने बताया कि आम परिवार भी आसानी से सौर उपकरण ले सकें, इसके लिए 22500 रुपये की लागत वाले सौर उपकरण पर 15,000 रुपये की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है।
  • उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत शुरू में चार जिलों नामत: भिवानी, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा की लगभग 2400 ऐसी ढाणियों को प्राथमिकता दी जा रही है जिनके परिवार गांव के एक किलोमीटर के दायरे से बाहर या खेतों में निवास करते हैं और जिनके पास बिजली कनैक्शन नहीं हैं। 
भाजपा राज में दूध-दही खाने वाले प्रदेश में चिट्टा आ गया – नैना चौटाला

More videos

See All