npnews24

एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने पहुंचे उदयनराजे भोसले

  • महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है. बुधवार को कांग्रेस का हाथ छोड़कर हर्षवर्धन पाटिल ने बीजेपी का हाथ थामा था. इस दौरान एनसीपी के कद्दावर नेता गणेश नाईक ने भी बीजेपी जॉइन की थी.
  • इस बीच महाराष्ट्र के सतारा से सांससद उदयनराजे भोसले के भी बीजेपी जॉइन करने की खबरें आ रही थीं.
  • गुरुवार को एनसीपी सांसद उदयनराजे भोसले पार्टी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इससे पहले खबरें थीं कि उदयनराजे भोसले बीजेपी से टच में हैं और वह बीजेपी जॉइन कर सकते हैं. इस दौरान पार्टी नेता धनंजय मुंडे भी मौजूद थे.
  • बुधवार को नवी मुंबई के गॉड के नाम से मशहूर एनसीपी नेता गणेश नाईक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन की थी. पाटिल एनसीपी से परेशान थे और उन्होंने आरोप लगाया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनसीपी उनकी मदद नहीं करेगी.

More videos

See All