मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

  • मनमोहन सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था खराब से बेहद खराब होती जा रही है और खतरनाक बात ये है कि सरकार को इस बात का एहसास भी नहीं है.
     
  • पूर्व पीएम ने कहा कि हम आर्थिक मंदी के दौर में हैं. विकास दर घटकर 5 फीसदी रह गई है. यह हमें 2008 की याद दिलाता है जब हमारी सरकार में अर्थव्यवस्था एक दम से नीचे आ गई थी.
     
  • उन्होंने कहा, उस समय की गिरावट अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के कारण हुई थी. हमारे लिए चुनौती थी पर हमने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की तरफ कदम बढ़ाए.

    यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह बोले- बायो टेररिज्म आने वाले समय में बड़ा खतरा, रहें तैयार
     
  • उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में दिख रही गिरावट के कारण अर्थव्यवस्था लगातार नीचे जा रही है.
     
  • उन्होंने कहा कि अगर लगातार लोग बेरोजगार होते जाएंगे तो अर्थव्यवस्था के लिए परेशानी और बढ जाएगी.

More videos

See All