naidunia

पूर्व मंत्री राजेश मूड़त की संपत्ति की जांच को लेकर कांग्रेसी पहुंचे आयकर दफ्तर

  • अंतागढ़ मामले में मंतूराम पवार ने कोर्ट में शपथ पत्र दिया है कि पूर्व मंत्री राजेश मूड़त के बंगले में 7.50 करोड़ की लेनदेन हुई थी।
  • इस मामले में कांग्रेस के रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को आयकर विभाग के कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों से मांग की कि मंत्री मूड़त के पास 7ः50 करोड़ रुपए कहां से आए, इसकी जांच की जाए।
  • उल्लेखनीय है कि इसके पहले कांग्रेसी यही मांग प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों से भी कर चुके हैं। 7.50 करोड़ को पूर्व मंत्री के आयकर खाते में जोड़ने की मांग भी की।

More videos

See All