कमलनाथ सरकार बनाएगी 1000 गोशाला, कोई भी ले सकेगा गाय को गोद

  • मध्य प्रदेश में सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों से परेशान सरकार अब जल्द ही ऐसा प्रस्ताव ला रही है जिसके तहत सूबे में अब कोई भी गाय को गोद ले सकेगा.
     
  • कमलनाथ सरकार ने प्रोजेक्ट गोशाला के तहत पहले चरण में 1000 गोशाला बनाने की योजना बनाई है.
     
  • कोई व्यक्ति चाहे तो गोशाला गोद लेकर उसमे मौजूद गायों की सेवा कर सकता है. इसके लिए 20 रुपये प्रति गाय प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.

    यह भी पढ़े- कमलनाथ सरकार का आदिवासी बच्चों को लेकर बड़ा एलान
     
  • कोई व्यक्ति गोशाला ना लेकर सीमित संख्या में गायों को गोद लेना चाहता है तो उसके लिए 30 रुपये प्रति गाय प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.
     
  • मंत्री लाखन सिंह यादव के मुताबिक फिलहाल ये दोनों प्रस्ताव तैयार हैं. दो दिन बाद जब वो दौरे से वापस भोपाल आएंगे तो विभाग के अफसरों के साथ मिलकर इसपर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी.

More videos

See All