https://www.jagran.com/haryana/kurukshetra-29-lakh-rupees-given-to-hemamalini-at-geeta-mahotsav-19563774.html

गीता महोत्सव में हेमामालिनी को दिए गए थे 29 लाख, अधिकारी बोले-सांसद को नहीं कलाकार को दिए

  • अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2017 में प्रस्तुति देने पहुंची अभिनेत्री एवं सांसद हेमामालिनी को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की ओर से 29.17 लाख रुपये दिए गए थे।
  • दिल्ली से भाजपा सांसद और गायक-अभिनेता मनोज तिवारी को भी 15 लाख रुपये अदा किए गए। महोत्सव पर केडीबी ने 12.15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
  • इस बात की जानकारी पानीपत निवासी आरटीआइ एक्टिविस्ट पीपी कपूर की ओर लगाई गई आरटीआइ के जवाब में दी गई है।
  • इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि रकम किसी सांसद को नहीं दी गई है, एक कलाकार को उसकी प्रस्तुति के बदले दी गई है।
  • जवाब में कहा गया है कि महोत्सव में पहुंचने वाली प्रमुख हस्तियों के लिए पौने चार लाख रुपये की 10 भगवद गीता भी खरीदी गई।
पूर्व विधायक गुज्जर को हाई कोर्ट से झटका, चुनाव लड़ने की मांग की अर्जी खारिज

More videos

See All