25 की बजाय 22 सितंबर को जेजेपी रोहतक में मनाएगी ‘जन सम्मान दिवस’

  • जननायक जनता पार्टी द्वारा 25 सितंबर को स्व. चौधरी देवीलाल के जन्म दिवस पर महम में होने वाला सम्मान दिवस अब 22 सितंबर को रोहतक के पशु मेला ग्राउंड में होगा।
  • ये फैसला जेजेपी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी, जेजेपी संरक्षक डॉ. अजय सिंह चौटाला, सभी जिला प्रभारियों व जिला अध्यक्षों समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया है।
  • जिसकी जानकारी जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी।
  • इस दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, वरिष्ठ नेता एंव पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, सुरजीत सौंडा, दिलबाग नैन,  भाग सिंह दमदमा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
  • दुष्यंत चौटाला ने बताया कि महम में अधिकतम जगहों पर धान की फसल उगी होने के कारण रैली के लिए 50 एकड़ से ज्यादा का एकल स्थान नहीं मिला। जिसके बाद जेजेपी ने विचार-विमर्श कर ताऊ का जन सम्मान दिवस रोहतक में ही 22 सितंबर को पशु मेला ग्राउंड में बनाने का निर्णय लिया है।
प्रदेश से भय और भ्रष्टाचार को खत्म कर व्यवस्था को पटरी पर लाए : CM

More videos

See All