पुरानी खेल पॉलिसी के तहत जारी ग्रेड सर्टिफिकेट से नौकरी लगे ग्रुप-डी कर्मचारियों को हटाया जाएगा

  • जींद उपचुनाव से ठीक पहले की गई ग्रुप-डी के 18,218 पदों की भर्ती में स्पोर्ट्स कोटे से पुरानी खेल पॉलिसी के अनुसार बने ग्रेडेशन सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी लगे युवाओं को बर्खास्त किया जाएगा।
  • बर्खास्तगी की प्रक्रिया कुछ विभागों ने शुरू भी कर दी है। इससे उन युवाओं में हड़कंप मच गया है, जो पुरानी खेल पॉलिसी के अनुसार ग्रेडेशन सर्टिफकेट बनवाकर नौकरी लगे थे।
  • इस समय पशुपालन विभाग और पीडब्ल्यूडी में कइयों को बर्खास्त किया जा चुका है।
  • अन्य महकमों में भी ऐसे युवाओं से ग्रेडेशन सर्टिफिकेट की पुष्टि के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया गया था, जो निकल चुका है। वहीं, 8 माह बाद नौकरी से हटाए जाने पर कई युवा हाईकोर्ट में चले गए हैं।
  • हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से पिछले साल भर्ती प्रक्रिया शुरू कर जनवरी में जींद उपचुनाव से पहले ही इन पदों पर जॉइनिंग दी गई थी। 
दुष्यंत का जवाब- चौटाला व बादल से मिलेंगे अजय, हम फैसला मानने को तैयार

More videos

See All