financialexpress

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिवसेना से अधिक सीटें चाहती है बीजेपी

 महाराष्ट्र में आसन्न विधानसभा चुनाव में बदले राजनीतिक परिदृश्य में बीजेपी (BJP) अपनी सहयोगी शिवसेना (SHIV SENA) से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छुक है. बीजेपी सूत्रों ने सोमवार को इस बात को लेकर विश्वास व्यक्त किया है कि ऐसे किसी समझौते पर अमल हो सकता है.
शिवसेना और बीजेपी ने 288 सीटों वाली विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के संदर्भ में फरवरी में बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति व्यक्त की थी. यह सहमति बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे पर बातचीत के बाद बनी थी.

हालांकि, केंद्र में बीजेपी के बड़े बहुमत से सत्ता में वापसी करने तथा अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के बाद पार्टी को लोगों का जन समर्थन मिलने के विश्वास के मद्देनजर पार्टी के एक तबके को लगता है कि सहयोगी दल के साथ चुनाव संबंधी समझौते के विषय पर फिर से बातचीत की जानी चाहिए.

More videos

See All