BJP से बाहर किए जाएंगे छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल लाने वाले मंतूराम पवार

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजनीति में साल 2014 के बाद ​एक बार फिर से भूचाल लाने वाले मंतूराम पवार (Manturam Pawar) पर बीजेपी (BJP) कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. मंतूराम पवार को बीजेपी (BJP) पार्टी से जल्द ही बाहर निकाल सकती है. पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ये संकेत दिए हैं. डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जिस प्रकार का कृत्य मंतूराम ने किया है, उससे उसका बीजेपी में रहने का सवाल ही खत्म हो जाता है. प्रदेश अध्यक्ष इस पर जल्द निर्णय लेंगे.
अजीत जोगी ने हाई कोर्ट में दायर की एक और याचिका, FIR निरस्त करने की मांग

15 सालों तक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में के मुखिया रहने वाले डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) अंतागढ़ टेपकांड वाले मामले में अब सबसे ज्यादा निशाने पर हैं. मंतूराम पवार ने कोर्ट को दिए लिखित बयान में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर सीधे आरोप लगाए हैं. मंतूराम ने कहा कि उन्हें अंतागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बड़े नेताओं ने संपर्क किया. इसमें पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, अजीत जोगी, अमित जोगी के नाम भी शामिल हैं. साढ़े 7 करोड़ रुपये का लालच देकर उनकी नाम वापसी कराई गई.

More videos

See All