jagran

पुरोहितों को एक बैनर तले लाने में जुटी तृणमूल कांग्रेस

लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद 2021 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी तृणमूल कांग्रेस अब बंगाल के पुरोहितों के जरिए हिंदू कार्ड खेलने की तैयारी में है। इसकी शुरुआत दुर्गापूजा से पहले रविवार को शिशिर मंच में आयोजित पुरोहित सम्मेलन से हो गई है। यह वह मौका है जब भाजपा दुर्गापूजा आयोजन में पैठ बढ़ाने की जुगत में जुटी है। बता दें कि महानगर में बड़े दुर्गापूजा का आयोजन तृणमूल के नेता, मंत्री की ओर से किया जाता है।
Actor-turned-BJP leader Joy Banerjee targets former Kolkata Mayor's close associate with sexist comment
दरअसल पार्टी की कोशिश पश्चिम बंगाल राज्य सनातन ब्राह्मण संघ के बैनर तले राज्य के तमाम पुरोहित संगठनों को लाने की है। बताया जाता है कि इस संगठन का कमान पूरी तरह से तृणमूल के हाथ में होगा। रविवार को आयोजित सम्मेलन के प्रथम दिन 17 विभिन्न ब्राहमण संगठनों के सदस्य शामिल हुए जबकि इसी महीने 13 अन्य संगठनों को जोड़े जाने की बात कही गई है।

More videos

See All