कुलदीप बिश्नोई ने नलवा से छोड़ी दावेदारी, समर्थक को बनाया प्रत्याशी

  • आदमपुर की तरह अपने दो अन्य पारिवारिक विधानसभा हलकों नलवा और हांसी में से कुलदीप बिश्नोई ने इस बार नलवा से अपने परिवार की दावेदारी छोड़ दी है अपने समर्थक रणधीर पनिहार को यहां से प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया है।
  • परिसीमन के बाद बने नलवा हलके में अब तक दो बार विधानसभा चुनाव हुए हैं और पहले चुनाव में कुलदीप बिश्नोई की मां जसमा देवी ने चुनाव लड़ा था
  • वहीं पिछले चुनाव में उनके भाई चंद्रमोहन ने चुनाव लड़ा था और दोनों ही चुनाव हार गए थे। इस समय कुलदीप बिश्नोई स्वयं आदमपुर से और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई हांसी से विधायक हैं।
  • रणधीर पनिहार ने नलवा हलके के ही गांव पनिहार चक में रविवार को रैली का आयोजन किया। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर और नलवा हलका उनकी आंखों की तरह हैं। 
  • कुलदीप बिश्नोई ने रणधीर पनिहार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इनका परिवार पनिहार चक गांव में पिछले कई दशकों से सरपंच पद का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
प्रदेश में फिर भाजपा की सत्ता आयेगी : विज

More videos

See All