जब तक समाज में असमानता है, आरक्षण जरूरी: आरएसएस


 
  • पुष्कर में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक का सोमवार को समापन हो गया है.
  • इस बैठक में आरएसएस व उससे जुड़े सभी 36 संगठनों की इस बैठक में अनुच्छेद 370, कश्मीर में नेताओं की नजरबंदी, मॉब लिंचिंग, एनआरसी और आरक्षण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
  • संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बैठक में आरक्षण पर हुई चर्चा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब लगेगा कि समाज में असमानता खत्म हो गई है तब इस मुद्दे पर चर्चा किया जाएगा. फिलहाल आरक्षण समाप्त नहीं किया जाएगा.
  • बैठक में अनुच्छेद 370 के हटाए जाने पर भी चर्चा हुई. संघ ने कहा कि कार्यकर्ता लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. यह घाटी में संघ कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है कि लद्दाख जैसे इलाके में भी प्रखर राष्ट्रवाद की अलख जगाए थे.
  • इस बैठक में एनआरसी पर भी चर्चा हुई. दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि बहुत सारे घुसपैठिएं एनआरसी में अपना नाम डलवाने में कामयाब हो गए हैं. जोकि एक विकट समस्या है. इसका भी जल्द समाधान खोजना होगा.
  • यह भी पढ़ें: चांद पर सलामत है विक्रम लैंडर, संपर्क की कोशिशें जारी : इसरो

More videos

See All