बाढ़ में खुद ही बूरे फंस गए लोगों को बचाने गए नेता जी, रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाई जान

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले तीन दिनों से अलग अलग इलाकों में तेज बारिश (Rain) हो रही है. लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ से हालात हो गए हैं. मुंगेली (Mungeli) जिले के कई इलाकों में बाढ़ (Flood) के हालात हैं. मुंगेली के सुरीघाट में बाढ़ में फंसे कुछ लोगों को बचाने के लिए पहुंचे एक नेता जी भी बाढ़ में बूरे फंस गए. रेस्क्यू टीम ने मुश्किल से उनकी जान बचाई. नेता जी पूर्व विधायक भी हैं. बाढ़ में फंसे नेता को बचाने प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया.

मुंगेली (Mungeli) के सुरीघाट में बीते रविवार की शाम को कुछ लोगों के बाढ़ (Flood) में फंसे होने की सूचना पूर्व विधायक (Ex-MLA) और कांग्रेस (Congress) नेता चुरावन मंगेशकर को मिली. इसके बाद चुरावन अपने कुछ साथियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. वहां कुछ देर देखने के बाद वे खुद ही पानी में उतर गए. कुछ आगे बढ़ने पर पानी का बहाव तेज मिला तो पूर्व विधायक खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने उन्हें काफी मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे बाहर निकाला.
 

More videos

See All