jagran

एनसीपी को बड़ा झटका, गणेश नाईक का भाजपा में शामिल होना तय

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के नेताओं का भाजपा में शामिल होना जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आगामी 11 सितंबर को वरिष्ठ एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री गणेश नाईक भाजपा में शामिल होंगे। इसके साथ भाजपा नवी मुंबई से एनसीपी को पूरी तरह से खत्म कर देगी, जो शरद पवार की पार्टी के सबसे मजबूत गढ़ों में से एक था। गणेश नाईक के बेटे संदीप नाईक पहले बीजेपी में शामिल हो गए हैं। नाईक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे।  
महाराष्ट्र भाजपा के मुख्य प्रवक्ता माधव भंडारी ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि न केवल गणेश नाईक बल्कि निकट भविष्य में कई अन्य नेता भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। भंडारी ने कहा केवल भाजपा ही एक ऐसी पार्टी हैं जहां हर राजनेता को अपना भविष्य सुरक्षित नजर आ रहा है इसलिये वे अपनी पार्टी बदल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक,11 सितंबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस की मौजूदगी में गणेश नाईक भाजपा में शामिल होंगे। नाइक नवी मुंबई नगर निगम के 50 सहयोगियों के साथ भाजपा में शामिल होंगे।

More videos

See All