रुख स्पष्ट करने के लिए दुष्यंत चौटाला को चिट्ठी लिखेंगी खाप

  • रविवार को खाप प्रतिनिधियों ने रोहतक में मंथन किया। बिखरे चौटाला परिवार को एक साथ मिलाने में खापों की कोशिश जारी है।
  • दोनों पक्षों ने खापों पर फैसले को छोड़ा है और उनके प्रयास की सराहना की है। जजपा नेता दुष्यंत चौटाला की ओर से खापों को सीधे कोई निर्णय नहीं बताया है।
  • इसलिए खाप प्रतिनिधि उन्हें चिट्ठी लिखकर परिवार की एकजुट पर रुख स्पष्ट करने को कहेंगे, ताकि परिवार को मिलाने के लिए खापें अपना अगला कदम बढ़ा सकें।
  • दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र दहिया ने बताया कि चिट्ठी लिखने के लिए रमेश दलाल को अधिकृत किया है।
  • इधर, दलाल ने कहा कि कई खापों के प्रतिनिधियों ने परिवार को एकजुट करने के लिए पहल की है। अब दुष्यंत को चिट्ठी लिखी जाएगी, ताकि उनके मन की बात भी सामने आ सके।
भारत में बेरोजगारी के नाम पर हरियाणा बना नंबर 1 प्रदेश- योगेंद्र यादव

More videos

See All