आज से शुरू होगी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तीन देशों की यात्रा

  • रविवार रात को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा पर रवाना हुए.
  • दौरे के दौरान राष्ट्रपति तीनों देशों से द्विपक्षीय सम्बन्ध मजबूत करने पर ज़ोर देंगे, जिसके लिए राष्ट्रपति उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ रवाना हुए हैं . 
  • राष्ट्रपति कोविंद 9-11 सितंबर से आइसलैंड में रहेंगे, उसके बाद 11 सितंबर को वह स्विटजरलैंड जाएंगे और अंत में 15 सितंबर को स्लोवेनिया पहुंचेंगे. 
  • इस यात्रा के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को राष्ट्रपति के विमान को पाक सीमाओं से गुजरने की  अनुमति देने से इंकार क्र दिया. 
  • जिसपर नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कुमार ने राष्ट्रपति की आईसलैंड की उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र का प्रयोग नहीं करने देने के पाकिस्तान के फैसले पर अफसोस जताया.
     

More videos

See All