सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय! शिवसेना को BJP से मिल सकती हैं 50 सीटें कम

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) के लिए बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच सीट बंटवारे (Seat Sharing) को लेकर जल्द ही फैसला हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 160 तो शिवसेना 110 सीट पर चुनाव लड़ सकती है. बची हुई 18 सीटों पर गठबंधन के अन्य साथियों को मौका दिया जा सकता है. इसके लिए बीते बुधवार को बैठक का पहला दौर चला, जिसमें महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) समेत महाराष्ट्र के कई मंत्री शामिल हुए.
मामले को करीब से जानने वाले बताते हैं कि सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय लेने से पहले कई दौर की बातचीत चलेगी. उम्मीद है कि दोनों दल के नेता 11 सितंबर से पहले सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दे देंगे. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जल्द ही इस मामले पर बैठक कर सकते हैं.
 

More videos

See All