समालखा के निर्दलीय विधायक मच्छरौली की प्रॉपर्टी जब्त

  • समालखा से निर्दलीय विधायक की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया गया है। विधायक ने भारतीय स्टेट बैंक का 19.86 करोड़ रुपए का कर्ज नहीं चुकाया तो बैंक ने उनकी फीड्स कंपनी रविंद्रा फीड्स प्रा.लि. सहित 7 प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है।
  • अब इन संपत्तियों को विधायक मच्छरौली व उनके भाई विक्रम बेच नहीं सकेंगे क्योंकि बैंक की भाषा में इसे सांकेतिक कब्जा कहा जाता है। 
  • विधायक के साथ ही गांव मच्छरौली स्थित इस कंपनी में उनके भाई विक्रम भी हिस्सेदार हैं। दाेनों भाई कंपनी के निदेशक हैं।
  • दोनों की गारंटी पर ही एसबीआई समालखा की शाखा ने लोन दिया था। इससे पहले एसबीआई ने 31 दिसंबर 2017 तक विधायक को ब्याज सहित कुल 18 करोड़ 30 लाख 62 हजार 274 रुपए जमा कराने को कहा था। 
  • लेकिन विधायक ने बैंक का कर्जा नहीं चुकाया। उसके बाद 20 माह में 1.56 करोड़ रुपए हो गया।
AAP ने धर्मबीर भड़ाना को हरियाणा के इस क्षेत्र से घोषित किया उम्‍मीदवार

More videos

See All