zeenews

AIMIM ने तोड़ा वंचित बहुजन अगाड़ी से गठबंधन, अब ओवैसी लेंगे आखिरी फैसला

महाराष्ट्र में एआईएमआईएम (AIMIM) और वंचित बहुंजन आघाडी का गठबंधन में डांवाडोल स्थिति में नजर आ रहा है. एआईएमआईएम के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष और सांसद इम्तियाज जलील ने बयान जारी करते हुए प्रकाश आंबेडकर के वंचित बहुजन अगाड़ी के साथ गठबंधन तोड़ने की बात कही है. कारण बताया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) की पार्टी AIMIM को सिर्फ आठ सीटें दे रही है.
वहीं, प्रकाश आंबेडकर का कहना है कि उनकी पार्टी का गठबंधन AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी () के साथ है, नाकि महाराष्ट्र के नेताओं के साथ. इस मामले पर AIMIM के सांसद का कहना है कि गठबंधन तोड़ने का फैसला ओवैसी से पूछकर घोषित किया गया है. लेकिन, आंबेडकर चाहें तो चर्चा से मसले का हल अब भी निकाला जा सकता है.

More videos

See All