अस्थायी रूप से लागू हुई थी धारा 370 : राज्यपाल

जम्मू-कश्मीर में अस्थायी रूप से धारा 370 को लागू किया गया था और तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने यह दावा किया था कि यह धीरे-धीरे समय के साथ समाप्त हो जायेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ये बातें शनिवार को राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रख्यात इतिहासकार विक्रम सम्पत द्वारा लिखित पुस्तक 'सावरकार : इकोज फ्रॉम ए फॉरगोटेन पास्ट' के विमोचन कार्यक्रम के दौरान कहीं. 
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की समस्या के समाधान के लिए धारा 370 व 35ए को हटाना जरूरी था. वहीं, बंगाल के बारे में अपने अनुभवों को साझा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बंगाल की संस्कृति ही अलग है. उन्हें ऐसा लगता है कि बंगाल में रहे बिना उनका जीवन अधूरा था. बंगाल के लोगों की खून में संस्कृति बसी हुई है. उन्होंने कहा कि बेशक वह कोई सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के नहीं हैं, लेकिन वह संस्कृति का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की संस्कृति से जुड़ी पुस्तक या अन्य कार्यक्रमों के लिए राजभवन के द्वारा हमेशा के लिए खुले हैं. 

More videos

See All