मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्री ने शिवराज सिंह को महमूद गज़नवी बताया

  • मध्‍य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना महमूद गज़नवी से की.
     
  • डॉ. गोविंद सिंह ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि अधिकारी पिछले 15 साल से भ्रष्टाचार कर रहे थे और शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने कोई सख्त कदम नहीं उठाए.
     
  • गोविंद ने शिवराज ही नहीं बल्कि ग्वालियर में तैनात रहे सहकारिता विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर अभय खरे पर भी रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और निलंबन के मौखिक आदेश दिए.
     
  • कैबिनेट मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में अवैध खनन पर लगाम लगा दी है. जबकि शिवराज सरकार में कार्रवाई का दिखावा किया जाता था और कुछ दिन बाद खनन का काम फिर से शुरु कर दिया जाता था.
     
  • गोविंद सिंह ने पूर्व भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ऐसा कोई डिपार्टमेंट या संस्थान नहीं बचा जहां शिवराज सरकार ने लूट न की हो. उन्होनें सारे विभागों को खोखला कर दिया है. जिससे आज कमलनाथ सरकार आर्थिक परेशानी से जुझ रही हैं.

    यह भी पढ़े- 'जीएसटी-नोटबंदी मंदी की वजह'

More videos

See All