महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कांग्रेस और एनसीपी नेताओं का दल-बदल, लगे कई झटके

अहमदनगर जिले के श्रीरामपूर के विधायक भाऊसाहेब कांबले शनिवार को शिवसेना में शामिल हो गए. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में भाऊसाहेब कांबले ने शिवसेना का दामन थाम लिया. उद्धव ठाकरे के बंगले मातोश्री पर शिवबंधन धागा बांधकर भाऊसाहेब कांबले शिवसेना में आए हैं. महाराष्ट्र विधानभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए ये झटका माना जा रहा है.
पिछले कुछ दिनों से शिवसेना-बीजेपी में विपक्ष के कई विधायक शामिल हो रहे हैं. इसमे अब शनिवार को और एक नाम जुड गया है. वहीं, शिवेसना में शामिल होने के बाद भाऊसाहेब कांबले ने बताया कि मेरे लिए कांग्रेस के प्रति कोई नाराजगी नही है. भाऊसाहेब कांबले ने 1 सितंबर को विधायक पद से इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे को सौंपा था. विधायक पद से इस्तीफे के बाद उन्होंने उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर शिवसेना में शामिल होने की बात कही थी. अब आखिरकार 7 सितंबर (शनिवार) को भाऊसाहेब कांबले शिवसेना में शामिल हो गए.

More videos

See All