महाराष्ट्र: PM मोदी बोले, 'जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर घर में पहुंचेगा पानी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद पहुंचे. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यस्तरीय ‘महिला साक्षम मेलावा’ या स्वयं सहायता समूहों की सशक्त महिलाओं की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सारे मंत्रालय और सारी योजनाएं मिलकर एक ट्रैक पर काम करें. यही हमारी सरकार के कामकाज की पहचान रही है. टुकड़ों में नहीं समग्रता में सोचो और सबको इकट्ठा करके काम करो. उन्होंने कहा कि नए जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत अगले पांच वर्षों में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस योजना के जरिये 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल से पानी मुहैया कराए जाने का लक्ष्य है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में स्वच्छता से लेकर बैंक से लेनदेन तक, समाज के व्यवहार में परिवर्तन के जितने भी जनआंदोलन हुए हैं, उसमें आप सभी ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर देखें, तो घर को लेकर हमने हॉलिस्टिक अप्रोच से काम किया है. अगर हम अलग-अलग एक-एक योजना के साथ सामने आते, तो इतनी बड़ी सफलता मिलना मुश्किल था. बड़े पैमाने पर समाधान तभी संभव है जब सारे विभाग, सारे फैसले, एक बड़े लक्ष्य को सोचकर किए जाएं.

More videos

See All