jagran

वाल्मीकि समुदाय का पंजाब बंद; नकोदर में चली गोली, फाजिल्का में दुकानदारोंं से भिड़ंत, अमृतसर में ट्रेन रोकी

एक निजी टीवी चैनल पर प्रसारित किए जा रहे सीरियल 'राम-सिया के लव कुश' में भगवान वाल्मीकि महाराज की जीवनी को तोड़मरोड़ करने के मामले में वाल्मीकि समुदाय के पंजाब बंद का राज्यभर में मिलाजुला असर रहा। बंद का सबसे ज्यादा असर जालंधर, अमृतसर व तरनतारन में दिखा। जालंधर में बाजार लगभग पूरी तरह से बंद रहा। 
प्रदर्शनकारियों ने जालंधर में सड़कों पर प्रदर्शन के दौरान टायरों को आग लगा दी। नकोदर में गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर में ट्रेन रोकी, जबकि फाजिल्का में दुकानदार व वाल्मीकि समुदाय के लोगों में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में एक व्यापारी घायल हो गया। बता दें, भगवान वाल्मीकि टाइगर फोर्स ऑल इंडिया एक्शन कमेटी व श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स ने पंजाब बंद का आह्वान किया है। 

More videos

See All