फरीदाबाद को जोड़ने वाली आगरा नहर पर दो पुलों का कृष्णपाल गुर्जर ने किया शिलान्यास

  • फरीदाबाद और ग्रेटर फरीदाबाद को जोड़ने वाली आगरा नहर पर दो पुलों का शिलान्यास करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कल रोहतक में होने वाली रैली पन्ना प्रमुखों की ऐतिहासिक रैली होगी। 
  • इसके साथ ही कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कौन सी पार्टी किस पार्टी के साथ गठबंधन कर रही है, इस पर हमारी नजर नहीं है। हमारा गठबंधन जनता के साथ है। 
  • कर्नाटक में महागठबंधन हुआ था, वहां 28 में से 26 सीटें बीजेपी ने जीती। इसी तरह से यूपी में बसपा, सपा और अजीत सिंह का महागठबंधन बना, वहां भी हमने 80 में से 65 सीटें जीती है।
  • इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेड़ी पुल और बड़ौली पुल के बनने से महानगर फरीदाबाद और ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। यह करीब 30 करोड़ की लागत से बनने वाले दोनों पुलों का काम 9 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
  • इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की मनोहर लाल सरकार ने फरीदाबाद के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पिछले 5 साल में मनोहर लाल ने जितना विकास के लिए फरीदाबाद को पैसा दिया है, पिछले 50 सालों की सरकारों में नहीं मिला।
झज्जर में आंदोलन पर बैठे व्लर्ड कॉलेज के छात्रों से मिलने पहुंचे दुष्यंत चौटाला

More videos

See All