झज्जर में आंदोलन पर बैठे व्लर्ड कॉलेज के छात्रों से मिलने पहुंचे दुष्यंत चौटाला

  • पिछले कई दिनों से झज्जर के पंडित श्रीराम शर्मा पार्क में आंदोलन करने के दौरान आमरण अनशन पर बैठे व्लर्ड कॉलेज के छात्रों के आंदोलन को समर्थन देने जेजेपी सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला पहुंचे।
  • यहां उन्होंने आंदोलनकारी छात्रों से बातचीत की और उनकी मांगों के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान गत दिवस धरनास्थल पर पहुंचे कृषि मंत्री ओपी धनखड़ द्वारा छात्रों के साथ किए गए दुर्व्यहार की दुष्यंत चौटाला ने निंदा की।
  • उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी छात्रों की मांग जायज है और न सिर्फ कॉलेज प्रबन्धन को बल्कि शासन व प्रशासन को समय रहते आंदोलनकारी छात्रों की मांगों पर ध्यान देकर उनका समाधान करना चाहिए था।
  • दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि कितनी हैरत की बात है कि अपनी मांगों को लेकर वल्र्ड कॉलेज के छात्र आंदोलन कर रहे है और आमरण अनशन कर रहे है। लेकिन न तो कॉलेज प्रबन्धन ने और न ही शासन व प्रशासन ने इस ओर ध्यान दिया।
  • यहां तक कि धरनास्थल पर सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के इशारे पर आंदोलनकारी छात्रों के साथ दुव्र्यवहार किया गया। इसके साथ ही बसपा से गठबंधन टूटने के सवाल पर दुष्यंत ने किनारा करते हुए वहां से चले गए।
भाजपा सरकार ने किसी का भला नहीं किया: अभय सिंह चौटाला

More videos

See All