कल रोहतक में होंगे PM मोदी, मेगा फूड पार्क का करेंगे शिलान्यास, पांच हजार किसान होंगे लाभान्वित

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ सितंबर को औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आइएमटी) फेज-3 में हैफेड द्वारा स्थापित किए जा रहे मेगा फूड पार्क का शिलान्यास करेंगे।
  • केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने रोहतक में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मेगा फूड पार्क को स्वीकृति दी है। सीवरेज, पेयजल आपूर्ति व सड़कों का निर्माण हो चुका है, जबकि अभी मेगा फूड पार्क को लेकर निर्माण कार्य चल रहे हैं। 250-300 करोड़ रुपये तक का निवेश हो सकेगा।
  • सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर को इस योजना को लाने का श्रेय जाता है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भी योजना को लेकर कह चुके हैं कि मेगा फूड पार्क परियोजना प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को गति देने का एक प्रयास है।
  • मेगा फूड पार्क योजना (एमएफपीएस) का प्राथमिक उद्देश्य खेत से बाजार तक मूल्य श्रृंखला के साथ खाद्य प्रसंस्करण के लिए आधुनिक ढांचागत सुविधाएं मुहैया करवाना है।
  • इस परियोजना से 6500 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने और लगभग 5000 किसानों के लाभान्वित होने की संभावना है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्यक्ष रूप से हो छात्र संघ चुनाव – दिग्विजय चौटाला

More videos

See All