अब तक भारत को हर मुश्किल से बचाने वाली उसकी अर्थव्यवस्था ही लड़खड़ा गई है

  • भारत की ताकत उसकी अर्थव्यवस्था है, लेकिन वर्तमान समय में उसका बुरी तरह से चरमराना यह बता रहा है कि वो किस तरह से उसकी हैसियत पर चोट पहुंचा रहा है. इसे हम कश्मीर पर आ रही अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया से समझ सकते हैं.
  • भारत आज एक बड़े रणनीतिक संकट से जूझ रहा है. जिसकी प्रमुख वजह, एक समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी साख बनाने वाली अर्थव्यवस्था की सामने आ रही विफलताएं हैं.
  • आज हमारी जीडीपी 5 प्रतिशत की दर पर आ गई है, जिसका मतलब कि हम एक खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके हैं. हम उभरती हुई अर्थव्यवस्था से एक ऐसी दुनिया में प्रवेश कर चुके हैं जिसकी प्रति व्यक्ति आय 2000 डॉलर के निचले दायरे में है. जबकि श्रीलंका का प्रति व्यक्ति आय इससे दोगुना है.
  • यह भारत द्वारा भारी मात्रा में चीन को आयात करने के लिए मजबूर करना ही एक वजह थी जिससे इतने वर्षों से चले आ रहे भारत-पाकिस्तान गतिरोध के बीच भी चीन की कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आती थी.
  • पिछले महीने बायरीज में सुधार के लिए कुछ कदम उठाए गए हैं और उम्मीद है कि नया व्यापार समझौता परेशानियों का हल निकाल सकता है. अब निगाहें मोदी-ट्रंप की मुलाकात से ज्यादा दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रियों की बैठक पर होंगी.
यह भी पढ़ें: '2014 से नहीं बढ़ी है महंगाई, लोगों का सरकार पर सवाल उठाना गलत'

More videos

See All