क्या ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ की आड़ में तेलंगाना में कमल खिलाना चाहती है बीजेपी

  • 17 सितंबर को हैदराबाद रियासत को भारत का हिस्सा बनाया गया था जिसके उपलक्ष में बीजेपी ने इस बार इस दिन को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के रुप में मनाने की तैयारियाँ जोरों शोरों से शुरु कर दी है.
  • इस दिन तेलंगाना में 33,000 बूथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. बता दें कि कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ बीजेपी अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री अमित शाह की देखरेख में की जा रही है. साथ ही उस दिन अमित शाह हैदराबाद या निज़ामाबाद में एक बड़ी सभा को भी संबोधित करेंगें.  
  • भाजपा कोर कमेटी ने 10 सितंबर को दिल्ली में एक झांकी लगाने का फैसला किया है जिसमें हैदराबाद रियासत के भारत का हिस्सा बनने की पूरी कहानी दिखाई जाएगी. 
  • वहीं तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष ने 17 सितंबर को आधिकारिक रूप से हैदराबाद मुक्ति दिवस घोषित करने की मांग की है.
  • दरअसल, भाजपा ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ अभी से शुरु कर दी है. इसके चलते अमित शाह ने हर महीने तेलंगाना आकर चुनावी रणनीति बनाने का फैसला किया है. बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 17 में से 4 सीटों पर जीत हासिल की थी.  

More videos

See All