मुंबई में मेट्रो को लगेंगे पंख, PM मोदी ने की 19 हजार करोड़ की मेट्रो लाइनों की शुरुआत

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में मेट्रो को नई उड़ान मिलने जा रही है. आज मुंबई (Mumbai) को लगभग 19 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली तीन और मेट्रो लाइनें मिलने जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज मेट्रो लाइन 10, 11 और 12 की आधारशिला रखी. इसके साथ ही मेट्रो भवन का भूमि पूजन करने के साथ ही मेक इन इंडिया (Make in India) के तहत बने पहले मेट्रो कोच (Metro Coach) का भी उद्घाटन किया.
Eknath Gaikwad Made New Mumbai Congress Chief, Replaces Milind Deora

बता दें कि मेट्रो लाइन (Metro line) -10 कुल 9.2 किलोमीटर लंबी होगी जो गायमुख (ठाणे) से शिवाजी चौक (मीरा रोड) तक के लिए प्रस्‍तावित है. इसके लिए कुल 4476 करोड़ का खर्च प्रस्‍तावित है. वहीं मेट्रो लाइन-1112.7 किलोमीटर लंबी है जो वडाला से सीएसएमटी तक जाएगी. इसके लिए 8739 करोड़ का खर्च प्रस्तावित है.

More videos

See All