dainik jagran

उपचुनाव नज़दीक लेकिन पार्टी के नेता ही बढ़ा रहे भाजपा की मुसीबत

  • हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव नज़दीक होते हुए भी भाजपा मे नेताओं के बीच मन-मुटाव खत्म नहीं हो रहा है.
  • सभी विधायकों और मन्त्रियों का यात्रा भत्ता बढ़ाने के सरकार के फासले पर पार्टी के ही कई नेता विरोध जता रहे हैं. 
  • पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी विरोध करते हुए कहा कि यदि सरकार आर्थिक तंगी के समय मंत्रियों का यात्रा भत्ता बढ़ाने की बात करेगी तो इससे जनता के बीच पार्टी की छवि खराब हो सकती है.
  • उपचुनाव की नज़दीकियों को देखते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय ने हिमाचल आकर पार्टी के नेताओं का मन शांत करने का फैसला किया है.
  • पच्छाद विधानसभा क्षेत्र को लेकर भाजपा भले ही निश्चिंत हो लेकिन धर्मशाला मे जातीय समीकरण होने के कारण भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर है जिसके लिए पार्टी को काफी तैयारियाँ करनी पड़ेगी.
  • यह भी पढ़ें: भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने सोशल मीडिया पर साझा की मन की बात, जाानिये क्‍या कहा

More videos

See All