मोदी सरकार में बीएसएनएल डूबने के कगार पर : सदानंद सिंह

  • बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल डूबने के कगार पर पहुंच चुकी है.
  • स्थिति यह है कि कंपनी अपने 70 से 80 हजार कर्मचारियों को जबरन  रिटायरमेंट देने की योजना पर काम कर रही है.
  • बीएसएनएल कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु घटा कर 58 वर्ष की जा रही है.
  • उन्होंने बताया कि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, तो 2008-09 में देश में थ्री जी सेवा सबसे पहले एमटीएनएल व बीएसएनएल ने लांच किया था.
माकपा लड़ेगी विस उपचुनाव

More videos

See All