jagran

श्रीमंदिर के चारों तरफ चल रहे उच्छेद कार्य में ली जाए शंकराचार्य की सलाह: धर्मेंद्र प्रधान

श्रीमंदिर की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार को क्रियाशील होना चाहिए एवं इन सभी कार्य में शंकराचार्य की सलाह ली जानी चाहिए। यह बात केन्द्र मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने श्रीमंदिर के चारों तरफ चल रहे उच्छेद प्रसंग पर मीडिया के सामने कही है। गुरुवार को पुरी दौरे पर आए केन्द्र मंत्री श्री प्रधान ने गोवर्द्धन पीठ में जाकर जगतगुरू शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज से मुलाकात कर इसी प्रसंग पर विचार विमर्श किया है। 
प्रधान ने कहा कि आज 21वीं शताब्दी में हजारों साल पुरानी परंपरा को आधार कर आधुनिक व्यवस्था होनी चाहिए। इस व्यवस्था को यत्नशील ढंग से लागू किया जाए और इन सभी कार्य में शंकराचार्य का मत लेना जरूरी है। प्रधान ने कहा कि यहां पर महाप्रभु श्री जगन्नाथ को स्थापित करने में शंकराचार्य की बहुत बड़ी भूमिका रही है। श्रीमंदिर की परंपरा, पूजाविधि के लिए शंकराचार्य का मत लिया जाना उचित है। श्रींदिर के प्रसंग में यहां के स्थानीय लोगों विशेषकर गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव की सहभागिता होनी चाहिए।

More videos

See All