zeenews

25 किलों को हेरिटेज होटल में बदला जाएगा, एनसीपी और कांगेस ने जताया विरोध

महाराष्ट्र में 25 किलों को हेरिटेज होटल में बदला जाएगा. महाराष्ट्र टूरिजम डेवलपमेंट बोर्ड ने 25 किलों की सूची तैयार की है. इन किलों को होटल्स, रिजॉर्ट चलाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर दिया जाएगा. विपक्षी पार्टियों ने इस फैसले का विरोध किया है. इन किले के हेरिटेज होटल उद्योगपतियों को चलाने के लिए 60 से 90 साल का कॉन्ट्रैक्ट कर दिए जाएंगे. पर्यटन क्षेत्र में नीजी निवेश बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने यह निर्णय लिया है. 
महाराष्ट्र कैबिनेट ने 3 सिंतबर को इस नए फैसलो को मंजूरी दी थी. 
विपक्षी पार्टी एनसीपी और कांगेस ने सरकार के इस फैसला का कड़ा विरोध किया है. ये शिवाजी महाराज के किले हैं, यह कहते हुए विपक्ष ने इन्हें शादी समारोह और होटल्स के लिए देने का विरोध किया है. कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि शिवाजी महाराज का इतिहास समाप्त करने का प्रयास है. ऐतिहासिक किले बेचने का यह प्रयास है. सोमवार से कांग्रेस इस निर्णय के खिलाफ पूरे महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन करेगी.

More videos

See All