4 पूर्व विधायकों के पार्टी से इस्तीफे को बीरबल दास ढालिया ने बताया निराधार!

इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष बीरबल दास ढालिया ने नैना सिंह चौटाला, अनूप धानक, राजदीप फोगाट और पिरथी नंबरदार द्वारा इनेलो की प्राथमिक सदस्यता से कथित त्याग पत्र की खबरों को निरर्थक और निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2018 से ही यह चारों दलबदलु विधायक अपने आपको इनेलो पार्टी की गतिविधियों से न केवल अलग कर चुके थे और जजपा में शामिल हो चुके थे
यूएपीए संशोधन के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया
इसके साथ ही ढालिया ने इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया कि गत वर्ष अक्तूबर के बाद से ही यह चारों दलबदलु इनेलो के विरुद्ध निरंतर प्रचार करते रहे हैं और उन्होंने जींद उप-चुनाव सहित लोकसभा चुनावों में भी जजपा का समर्थन करते हुए इनेलो का विरोध किया था। इसलिए वह स्वेच्छा से अक्तूबर 2018 से ही पार्टी से अलग हो चुके थे और दलबदलु कानून के तहत अपने आपको विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य बना चुके थे।
ढालिया ने यह भी कहा कि अनेक विधानसभाओं के अध्यक्षों सहित राज्यसभा के अध्यक्ष  वेकैंया नायडू ने भी इसी प्रकार से कानून को लागू करते हुए शरद यादव को राज्यसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित करते हुए उन्हें हटाया था।

More videos

See All