yuvaharyana

गठबंधन की राजनीति, जनता के साथ छलावा – योगेंद्र यादव

स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव आज अपनी जन सरोकार यात्रा को लेकर हिसार पहुंचे। जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। इससे पहले हिसार जिले में राजस्थान की सीमा से लगते बुड़ाक गांव पहुंचे। यहां पिछले काफी समय से किसान पीने और सिंचाई के पानी को लेकर धरना दे रहे हैं। इस दौरान योगेंद्र यादव ने कहा कि उनकी जन सरोकार यात्रा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा का एक जवाब है। जिसके तहत वह उनसे विकास के मुद्दों पर किए जा रहे दावों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।
यूएपीए संशोधन के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया
योगेंद्र यादव ने कहा कि हमारी यात्रा का समापन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विधानसभा क्षेत्र करनाल में होगा। जहां एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा। योगेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने इस जनसभा के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी बुलावा भेजा है ताकि आमने सामने बैठ कर के मुद्दों पर संवाद किया जा सके। विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों पर बोलते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने चुनाव के लिए कमर कस ली है और हरियाणा में सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है।

More videos

See All