RSS और BJP की समन्वयक बैठक में शामिल होंगे भागवत और नड्डा

१) आरएसएस और भाजपा के बीच अखिल भारतीय समन्वय बैठक राजस्थान के पुष्कर में 7 से 9 सितंबर के बीच होगी.
२) पुष्कर में अब तक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी, सुरेश सोनी, दत्रात्रेय होसबोले, वी. भागय्या, मुकुंददास, क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास, सहक्षेत्रीय प्रचारक निबांराम आदि वरिष्ठ नेता पहुंच गए हैं.
३) बैठक में भाग लेने के लिए शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष और कई बड़े नेता भी पहुंचेंगे.
४) वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे .
५) बैठक से तीन दिन पहले से ही RSS प्रमुख मोहन भगवत पुष्कर पहुंचकर बैठक की रूपरेखा तैयार करने के साथ-साथ बैठक में उठाये जाने वाले मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रहे है.

More videos

See All