आयुष्मान भारत योजना : हितग्राहियों पर चलने वाली है कैंची

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत चलने वाली आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों पर कैंची चलने वाली है। छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विभाग के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि जिस परिवार की महिला सदस्य स्व-सहायता समूह से जुड़ी है, केवल उन्हीं को इस योजना का लाभ मिलेगा। बाकी का नाम योजना की सूची से काटा जा सकता है। इसकी शुरुआत हो गई है। हालांकि, अभी हिताग्राहियों को यह नहीं बताया जाएगा कि उनका नाम आयुष्मान योजना से कट सकता है।
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को आयुष्मान योजना के हितग्राहियों की सूची भेजी है, ताकि वार्डवार सर्वे कराया जा सके। सर्वे का जिम्मा शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन को दिया गया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर आशा कार्यकर्ता को।

More videos

See All