समाज को गढ़नेवाले बेहतरीन कारीगर हैं शिक्षक : ममता

शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में राज्य के शिक्षा विभाग ने एक कार्यक्रम आयोजित किया. माैके पर  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बच्चों का भविष्य बनाने में शिक्षक की बहुत बड़ी भूमिका है. अपने बच्चों को स्कूल भेज कर माता-पिता भी आश्वस्त हो जाते हैं कि स्कूल के शिक्षक उनकी अच्छी देखभाल करेंगे. स्कूल में रोपा गया शिक्षा का यह बीज, कॉलेज व विश्वविद्यालय तक एक वटवृक्ष के रूप में तैयार हो जाता है.
बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव तैयार करने के साथ समाज को गढ़ने में शिक्षक एक बेहतरीन कारीगर के रूप में लगे रहते हैं. यही कारण है कि ऊंचाइयों को छू लेने के बाद भी कोई छात्र अपने शिक्षक या स्कूल को कभी नहीं भूलता है. स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के  योगदान को स्वीकृति देने के लिए ‘शिक्षा रत्न सम्मान’ की शुरुआत की गयी. वर्ष 2011 में सत्ता में आने के बाद तृणमूल सरकार शिक्षकों की  बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है.

More videos

See All