शहीदों का योगदान सदैव याद रखा जायेगा : गुर्जर

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बृहस्पतिवार को जवाहर नगर कैंप कॉलोनी में नवनिर्मित लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से बनाए अमर शहीद मदनलाल धींगडा भवन का उद्घाटन किया। वहीं उन्होंने पलवल के जिला नागरिक अस्पताल में बनाए डायलिसिस सेंटर का भी रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों के पास जाकर उनका हाल-चाल भी जाना व उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में वहां मौजूद जिला सिवल सर्जन से जानकारी भी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला भी मुख्यरूप से मौजूद थे।
पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना लागू करेगी सरकार : बराला
इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीदों के नाम पर पूरे प्रदेश में चौराहे, भवन, सड़कें, विद्यालय आदि बनवाए हैं। विकास और शहीदों के नाम पर धनराशि देने में कोई कमी नहीं रहने दी है। उन्होंने कहा कि जिन शहीदों ने हमारे आज के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए उन शहीदों को हम कभी भुला नहीं सकते। गुर्जर ने कहा कि मदन लाल धींगड़ा कमेटी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस भवन की मांग की थी, जिसको घोषणा के अंतर्गत पूरा करवा दिया गया है। वहीं जिला अस्पताल में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पलवल द्वारा डीसीडीसी किडनी केयर के साथ समझौता कर पीपी मॉडल पर सिविल अस्पताल में डायलिसिस सेंटर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जब मरीज की दोनों किडनी कार्य नहीं कर रही हों, उस स्थिति में किडनी का कार्य कृत्रिम विधि से किया जाता है।

More videos

See All