पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना लागू करेगी सरकार : बराला

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं टोहाना के विधायक सुभाष बराला ने कहा है कि भाजपा सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना लागू करने जा रही है। योजना के तहत भूमिहीन पशुपालक भी बैंक ऋण सुविधा का लाभ ले सकेंगे। उपमंडल के गांव कन्हड़ी में जिलास्तरीय पशु प्रदर्शनी के सायंकाल सत्र के दौरान उन्होंने यह घोषणा की। इसे पूर्व उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने प्रातकालीन सत्र का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में पूरे जिले से 7 श्रेणियों के 16 कैटेगरी के लगभग 500 पशु शामिल हुए। सभी कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
अबकी बार 75 पार मंजूर तो उसमें कलायत जरूर : सीएम
पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना का उल्लेख करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि योजना में दुधारू तथा बोझा ढोने वाले पशुओं को शामिल किया जाएगा। योजना के तहत पशुओं के लिए न्यूनतम प्रीमियम पर वार्षिक बीमा पॉलिसी भी दी जाएगी। पिछड़ा वर्ग से जुड़े हुए पशुपालकों को योजना में निशुल्क बीमा कवर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालकों को राष्ट्रीकृत बैंकों से 60 हजार रुपये की ऋण तक की राशि उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान होगा। इस अवसर पर टोहाना के एसडीएम अनुभव मेहता, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप निदेशक डॉ काशी राम, बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित रहे।

More videos

See All