अबकी बार 75 पार मंजूर तो उसमें कलायत जरूर : सीएम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कलायत हलके में कमालपुर गांव से प्रवेश किया। टिकट के दावेदारों ने कमालपूर, बढ़सीकरी, मटौर, कलायत और शिमला में हजारों लोगों की भीड़ के साथ अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी स्थलों पर आह्वान किया कि अबकी बार 75 पार है मंजूर तो उसमें कलायत जरूर। इस पर मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर जहां सहमति व्यक्त की, वहीं यह विश्वास और भरोसा भी दिलाया कि एक बार फिर मनोहर सरकार हरियाणा में सत्तासीन होगी।
बदल गया कांग्रेस दफ्तर का माहौल, तंवर के पोस्टर व फोटो हटे, सैलजा-हुड्डा युग शुरू
कमालपुर में मुख्यमंत्री ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए वहां मौजूद बुजुर्गों को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया और उपस्थित लोगों को यह संदेश दिया कि जो कामयाबी आज हमें मिली है, उसके पीछे बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद हमें प्राप्त है। इसके साथ-साथ कलायत अनाज मंडी में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान करने का सभी से आह्वान किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह, कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी, हिसार सांसद बिजेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष अशोक गुज्जर, पूर्व विधायक लीला राम गुज्जर मुख्य रूप से मौजूद रहे। देश मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा में निर्धारित स्थानों पर रैली की तरह भीड़ जुटाने के लिए टिकट के दावेदारों द्वारा पूरा जोर लगाया हुआ था।

More videos

See All