अलका लांबा ने ट्विटर पर 'आप' की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। 
 
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'AAP को गुड बाय कहने का समय आ गया है. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।' 
 
लांबा पिछले कई महीनों से आम आदमी पार्टी के साथ विभिन्न मुद्दों पर भिड़ती नजर आ रही थीं। 
 
पिछले दिनों वह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी तभी से यह माना जा रहा था कि अलका जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। 
 
इसके पहले अगस्त की शुरुआत में लांबा ने कहा था कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है और वह एक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। 
 
यह भी पढ़े : क्या दिल्ली कांग्रेस को जल्द मिलेगा नया चेहरा, सोनिया गांधी जल्द ले सकती हैं बड़ा फैसला

More videos

See All