prabhatkhabar

रांची : आज मैं जो भी हूं, शिक्षक की बदौलत : रघुवर दास

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिक्षक दिवस पर राज्य के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने गुरुजनों को याद करते हुए कहा कि पांच सितंबर का दिन मुझे अतीत में कई साल पीछे ले जाता है. मुझे स्कूल और शिक्षक की याद आती है.
 
मैं आज जो कुछ भी हूं और जो अपने राज्य के लिए कर पा रहा हूं, वह शिक्षकों की बदौलत़ मुझे आज भी वो दिन याद है, जब मैं हरिजन स्कूल भालूबासा में पढ़ता था. आज के दिन मैं बेहद ही उत्साहित रहता था, क्योंकि गुरु के सम्मान के लिए हम तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रम पेश करते थे.
Raghavendra Mishra - Speech at Presidential Debate during JNUSU Elections 2019
मां होती है पहली शिक्षिका : सीएम ने कहा कि मां को भगवान का दर्जा दिया गया है. मां अपने बच्चे को एक शिक्षिका की तरह हर वो चीज सिखाती है, जिसकी मदद से उसके बच्चे के भविष्य की नींव मजबूत बन सके. मां बच्चे की पहली शिक्षिका होती है. सीएम ने कहा कि मैं नमन करता हूं प्रख्यात शिक्षाविद पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है. उनका कहना था कि यदि सही तरीके से शिक्षा दी जाये, तो समाजिक बुराइयों को मिटाया जा सकता है

More videos

See All