शिक्षकों के लिए कुछ करेंगे तो हम ही, बहकावे में नहीं आएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों से अपील की कि वह छात्रों को निष्ठापूर्वक पढ़ाएं, किसी के बहकावे में नहीं आएं. उनके लिए कुछ करेंगे तो हम ही करेंगे. गुरुवार को एसके मेमोरियल सभागार में शिक्षक दिवस पर आयोजित सरकारी समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध का अधिकार सबको है. नियाेजित शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट में बड़े-बड़े वकील रखे थे, लेकिन याचिका खारिज हो गयी. 
बिहार: लाेकसभा चुनाव के बाद सियासत से गुम कांग्रेस के कई बड़े चेहरे, नहीं दिखते शॉटगन जैसे नेता
वे मांग करें, खिलाफ में नारे लगाएं, इससे तकलीफ नहीं है. अच्छा काम करने पर भी आलोचना होती है.  हम इसकी चिंता नहीं करते, काम करते हैं. समारोह में उन्होंने ‘बांका उन्नयन बिहार कार्यक्रम (स्मार्ट क्लास)’ की शुरुआत की.  बेहतर प्रदर्शन करने वाले 20 शिक्षकों को  राज्य पुरस्कार से सम्मानित भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पोशाक, साइकिल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं से फायदा हुआ है. मैट्रिक में लड़के और लड़कियों की संख्या बराबर हो गयी है. स्कूल ड्रॉप आउट रेट एक फीसदी से भी कम रह गया है. अप्रैल, 2020 से सभी पंचायतों में नौवीं की पढ़ाई शुरू होगी. सभी जिलों में इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आइटीआइ की पढ़ाई शुरू हो गयी है. मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग की पढ़ाई शुरू हो गयी है. 
 

More videos

See All