amar ujala

स्टिंग प्रकरण पर हरीश रावत का वार, कहा ‘अपने मालिक के आदेश का पालन कर रही सीबीआई’

स्टिंग प्रकरण में सीबीआई की कार्रवाई के बन रहे आसार के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर न्यायालय पर भरोसा और सत्य की जीत होने की बात कही। रावत ने सीबीआई के लिए तीखे शब्दों का प्रयोग किया। नई टिहरी में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए रावत ने कहा-सीबीआई अपने मालिक के आदेश का पालन कर रही है।
2016 के स्टिंग प्रकरण में सीबीआई ने हाईकोर्ट को जानकारी दी है कि वह हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रही है। कांग्रेस सवाल उठा रही है कि 2016 से अब जाकर एफआईआर की सीबीआई को याद क्यों आ रही है। रावत मंगलवार को देहरादून में थे। उन्होंने इस मामले में अपनी स्थिति साफ की थी।
यह भी पढ़ें:'सरकार के पास मंदी का हल नहीं'
कांग्रेस के खिलाफ एक साजिश के तहत कार्रवाई कर रही है मोदी सरकार
दूसरी तरफ, दून में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मोर्चा संभाला। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने हरीश रावत के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी के खडे़ होने की बात कही।

उन्होंने कहा कि पहले चिदंबरम और अब हरीश रावत को दुर्भावना का शिकार बनाया जा रहा है। मोदी सरकार कांग्रेस के खिलाफ एक साजिश के तहत कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस को कुचलने के उनके  मंसूबे पूरे नहीं होने दिए जाएंगे।

More videos

See All